मुंबई । वाणी कपूर ने ग्रेजिया मैग्जीन सितंबर 2016 के कवर पेज के लिए फोटोशूट कराया है। बिखरे हुए बाल साथ में ब्यूटीफुल मेकअप में वाणी कमाल की लगा रही हैं। इस फोटोशूट में वाणी का लुक एक फ्रेंच लेडी है। आपको बता दें वाणी कपूर की आगामी फिल्म बिफेयर में उनके साथ अभिनेता रणवीर सिंह हैं, इस फिल्म को आदित्य चोपडा बना रहे हैं और फिल्म का पहला पोस्टर हाल ही में जारी किया गया है, जिसमें रणवीर वाणी के साथ लिप लॉक करते नजर आ रहे हैं, खबरों की माने तो इस फिल्म में 23 किसिंग सीन देखने को मिलेंगे।
वाणी कपूर के करियर को एक ऊंची उडान मिली, यशराज बैनर से। उन्होंने एक साथ तीन फिल्मों की डली साइन की। फिल्म शुद्ध देसी रोमांस में अपनी शानदार अभिनय से आलोचकों के मुंह पर ताले जडे दिए थे। वाणी को फिल्म शुद्ध देसी रोमांस के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड बेस्ट डेब्यू इन फीमेल से भी नवाजा गया। इसके बाद वाणी ने तमिल फिल्म आहा कलण्याम की ।