लखनऊ। उपभोक्ताओं को राहत देते हुए ऑयल कंपनियों ने 14.2 किला के घरेलू गैस सिलेंडर 15 रुपए, पांच किलो के गैस सिलेंडर पांच रुपए और 19 किलो के कॉमशियल गैस सिलेंडर 20 रुपए सस्ते कर दिए हैं।
अब घरेलू गैस सिलेंडर 777 रुपए की जगह पर 762 रुपए प्रति सिलेंडर मिलेगा। पांच किलो का गैस सिलेंडर 282.50 की जगह पर 277.50 और 19 किलो के गैस सिलेंडर 1479.50 की जगह 1459.50 रुपए का मिलेगा। आईओसी के अधिकारियों ने बताया कि नए रेट शनिवार से लागू कर दिए गए हैं।