मुंबई। पिछले 4 माह से गायब जय नामक बाघ की जांच राज्य सरकार ने सीआईडी को सौप दी है।वनमंत्री सुधीरमुनगंटीवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस मामले की जांच सीआईडी से करवाए जाने की मांग की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने यह आदेश दिया है। जय को एशिया के सर्वाधिक बड़े बाघ के रुप में जाना जाता है और वह 18 अप्रैल से गायब है। उसे ढ़ूढऩे का काम सैकड़ों स्वयंसेवक कर रहे हैं।