Friday , January 3 2025

चेकोस्लोवाकिया में सीनेट चुनाव के दूसरे दौर में सत्तारूढ़ गठबंधन को मिली शिकस्त

 चेकोस्लोवाकिया में सीनेट चुनाव के दूसरे दौर में लोकलुभावन एएनओ मूवमेंट के अरबपति प्रधानमंत्री आंद्रेज बेबीस और उनके सोशल डेमोक्रेट गठबंधन सहयोगियों को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

एएनओ और उसके सीएसएसडी सहयोगियों ने शुक्रवार और शनिवार को सीनेट की 27 सीटों के लिए हुए चुनाव में एक-एक सीट पर जीत हासिल की.

मुख्य विपक्षी दक्षिणपंथी ओडीएस को 10 सीटों पर जीत मिली. मतदान महज 16.4 फीसदी हुआ था. पहले दौर का मतदान पिछले शुक्रवार और शनिवार को हुआ था. एएनओ और सीएसएसडी के पास अब 81 सदस्यीय सीनेट में 20 सीटें हैं. ओडीएस के पास 16 सीटें हैं. बेबीस ने ‘खराब नतीजों’ की निंदा की और इसका ठीकरा चुनाव व्यवस्था पर फोड़ते हुए कहा कि ‘‘इसने अन्य दलों को दूसरे दौर में एएनओ के खिलाफ गठजोड़ करने की अनुमति दी.’’ देश में निचला सदन मुख्य विधायी निकाय है और सरकार सीनेट के मतों की अवहेलना कर सकती है.
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com