अगर किसी लड़की के चेहरे पर कोई दाग धब्बा या निशान हो तो इससे उसकी खूबसूरती पर बुरा असर पड़ता है. चेहरे पर मौजूद दाग धब्बे और निशानों के कारण लड़कियां बहुत परेशान रहती हैं. इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए वह बहुत सारे तरीकों का इस्तेमाल करते हैं पर कोई फायदा नहीं होता है. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे के अनचाहे दाग धब्बे और निशानों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
1- चीनी का इस्तेमाल करने से किसी भी तरह के दाग धब्बे और निशान दूर हो जाते हैं और त्वचा को कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. चीनी त्वचा की नेचुरल नमी को बरकरार रखने में सहायक होती है. इसे इस्तेमाल करने के लिए जैतून के तेल में थोड़ी सी चीनी मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाएं. बाद में हल्के हाथों से अपने चेहरे की मसाज करें. आधे घंटे बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.
2- कॉफी के इस्तेमाल से भी त्वचा के दाग धब्बे और निशान दूर हो जाते हैं. इसके अलावा कॉफ़ी स्किन टोन को बेहतर बनाती है. इसे इस्तेमाल करने के लिए कॉफी में थोड़ा सा गर्म पानी और एलोवेरा जेल डालकर अपनी त्वचा पर लगाएं. कुछ देर तक मसाज करने के बाद इसे साफ पानी से धो लें. ऐसा करने से आपके चेहरे के निशान दूर हो जाएंगे.
3- चेहरे पर मौजूद दाग धब्बे और निशानों को दूर करने के लिए अंडे का इस्तेमाल करें. अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और अमीनो एसिड मौजूद होता है जो किसी भी प्रकार के दाग धब्बों को दूर करने में मदद करता है. अंडे के सफेद भाग को अपने चेहरे पर लगाएं. जब यह सूख जाए तो इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें. कुछ दिनों तक लगातार इस्तेमाल करने से आपके चेहरे के दाग धब्बे और निशान दूर हो जाएंगे.