लखनऊ। मुख्यमंत्री आवास में बुधवार को आयोजित जनता दर्शन में मदद की गोहार लगाने वाली महिला ने अपनी पीड़ा बतायी तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसे ढांढस बंधाया। मथुरा से आयी शिवानी ने बताया कि उसकी बेटी का अपहरण हो गया है, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि आप परेशान मत हो बेटी का पता हत लगाएंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोज की तरह आज भी अपने सरकारी आवास पर बड़ी संख्या में आए लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को फरियादियों के प्रार्थना पत्रों पर शीघ्रता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं के निस्तारण में रुचि लेकर काम करें।
हापुड़ से आयीं रागवती ने मुख्यमंत्री से पेंशन के लिए निवेदन किया। फतेहपुर से आए स्वतंत्र कुमार ने दबंगों द्वारा जमीन कब्जाने की बात कहते हुए सहायता का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आज के कार्यक्रम में प्राप्त प्रार्थना पत्रों में लोगों ने आर्थिक सहायता, आवास आवंटन, अवैध कब्जे, पेंशन, राजस्व, भू-अभिलेखों में अनियमितता, शादी अनुदान, फर्जी मुकदमे, नौकरी, इलाज आदि से सम्बन्धित समस्याओं का उल्लेख किया। मुख्यमंत्री ने सभी प्रकरणों को ध्यानपूर्वक सुना और इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।