लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के जमीन कब्जा संबंधित बयान को एक ड्रामा बताया है। कहा कि सपा सुप्रीमो को जमीन कब्जा करने वालों के सामने निरीह बने अखिलेश यादव को पहले मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहिए।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की जनता सैफई परिवार के इस नाटक को बखूबी समझती है। कहा कि मुलायम सिंह यादव का कौमी एकता दल के विलय, जमीनों पर कब्जे के विरूद्ध तथा मंत्रियों के भ्रष्टाचार के खिलाफ दिये गऐ बयान सब जनता को भ्रमित करने वाला है। भाजपा अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि सपा सुप्रीमो ने यह कहकर कि जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पद की गरिमा को कम करने का काम किया है। कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में कानून तोड़ने वाले मुख्यमंत्री से ज्यादा ताकतवार हो गये हैं तो मुख्यमंत्री को तुरन्त कुर्सी छोड़ देना चाहिए।
मौर्य ने कहा कि मुलायम सिंह यादव पुत्र मोह में प्रदेश की जनता के साथ धोखा कर रहे हैं। कहा कि प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के इस नाटक को समझ गई है। प्रदेश की जनता 2017 में समाजवादी पार्टी को कड़ा जबाब देगी।