Thursday , January 2 2025

जमीन की लालच में आकर बेटों ने पिता की हत्या, पुलिस ने भेजा जेल

downloadकानपुर। सचेंडी थानाक्षेत्र में दिनदहाड़े हुई किसान की हत्या में पुलिस ने फारेंसिक टीम द्वारा जुटाये गये साक्ष्य के आधार पर दो हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस की मुताबिक पकड़े गये हत्याआरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर बताया कि जमीन के लालच के चलते पिता की हत्या की है। सचेंडी थानाक्षेत्र के भैसोर गांव में रहने वाले 70 वर्षीय किसान राजकुमार खेती किसानी करके अपना व परिवार का भरण पोषण करता था। किसान की 11 जुलाई को दिनदहाड़े गला रेत कर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाये और हत्याभियुक्तों की तलाश शुरु कर दी। पुलिस को मृतक के बेटे अवधेश ने बताया कि इन्द्र कुमार की पत्नी ने आठ माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में खुदकुशी कर ली। जिसमें मायके पक्ष से नेकचन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने अवधेश, भाई इन्द्रकुमार, सर्वेश, गजराज पर कार्रवाई कर जेल भेज दिया। किसी तरह परिजनों ने अवधेश और गजराज की जमानत करा ली। लेकिन अभी तक इन्द्र व सर्वेश जेल में कैद है। वहीं इन्द्र कुमार का साले नेकचन्द्र ने ही रंजीशन के चलते पिता की हत्या की है। इस पर पुलिस ने नेकचन्द्र को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछा तो मामले को उसने कुछ और बताया कि अवधेश का पिता से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, हो सकता है कि उसने कहीं हत्या तो नहीं की है। पुलिस ने सभी बिन्दुओं पर काम करते हुए अवधेश व गजराज को हिरासत में लिया और पूछतांछ शुरु कर दी। जिस पर अवधेश ने बताया कि पिता की हत्या उसी ने की है। घटना को बताते हुए कहां कि भाभी शशि की मौत के बाद मायके पक्ष ने कोर्ट केस कर दिया जिसमें सभी भाईयों को जेल हो गई। जिसमें इन्द्र व सर्वेंश अभी भी जेल में बन्द है। मामले को समझौता कराने के लिए मायके पक्ष 12 लाख रुपये पिता से मांग रहे थे। जिस पर पिता सभी भाईयों की जमीन बेच रहे थे। जो मुझे मंजूर नहीं था,इसलिए मैंने उनकी हत्या कर दी। एसएसपी का कहना है कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हत्यार व खून से सने हुए कपड़े बरामद किया है। फिलहाल हत्याभियुक्तो पर कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com