रीवा। विगत दिनों मोहनलाल कोल पिता रामलखन (39) निवासी मौहरिया जब राशन लेकर वापस लौट रहा था तभी गांव के ही कुछ युवकों ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
पता चला है कि आरोपियों ने जमीन संबंधी विवाद में युवक को मौत के घाट उतारा था।अगले दिन उसका शव सडक़ के किनारे मिला था । आरोपियों ने हत्या को आत्महत्या दिखाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू की और गांव के कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्याकांड का खुलासा हो गया।
पुलिस ने हत्याकांड के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें इंद्रभान उर्फपंडित सिंह , विनोद सिंह, नीलेश पटेल व अशोक सिंह सभी निवासी रिमारी शामिल है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal