Sunday , May 4 2025

जमीन विवाद में मां, पत्नी व दो बेटियों की हत्या

2-batiमुंबई। सांगली जिले में स्थित कुडनुर गांव में रहनेवाले एक व्यक्ति ने जमीन विवाद में अपनी मां, पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी। भरत इरकर नाम के व्यक्ति ने चारों को धारदार हथियार से काट डाला, जिससे चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद भरत इरकर ने जत पुलिस स्टेशन में हथियार के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। सांगली जिले की जत तहसील में स्थित कुडनुर गांव के रहने वाले भरत इरकर के पिता ने दो शादी की थी। भरत अपने पिता की पहली पत्नी सुशीला कुंडलिक इरकर की संतान है। वह अपनी मां सुशीला के साथ गांव में ही रहता था , जबकि उसकी सौतेली मां सांगली में रहती थी।भरत की सौतेली मां व सगी मां के बीच 32 एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। यह मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। अदालत में न जाने की वजह से भरत को समन जारी किया गया था। बताया जा रहा है कि इससे परेशान होकर भरत ने शनिवार की सुबह पांच बजे अपनी मां सुशीला, पत्नी सिंधुबाई व दो बेटियों को कोयते से मार डाला। चारों गहरी नींद में थी , इसलिए किसी भी तरह का प्रतिकार नहीं कर पाईं।बताया जा रहा है कि भरत के दोनों बेटे शुक्रवार की रात को अपने रिश्तेदार के यहां पढऩे के लिए गए थे और देर रात हो जाने पर वहीं सो गए थे। इसलिए दोनों बेटों की जान बच गई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com