बहराइच। बड़हिनबाग गांव में बीती रात घर के बाहर सो रहे एक ग्रामीण को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर घर में सो रहे परिजन बाहर आए तो देखा उनके पिता को गोली लगी हुई है। आनन-फानन मे परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गये जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।रामगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़हिनबाग निवासी मुरलीधर बहराइच डीएम के यहां चपरासी पद पर तैनात है। बुधवार की शाम वह अपना काम खत्म कर अपने ग्राम बड़हिनबाग चला गया। रात में वह अपने घर के बाहर लेटा हुआ था तभी देर रात करीब 2 बजे अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी। आवाज सुनकर परिजन बाहर को निकले तब तक हमलावर भाग चुके थे। आनन-फानन में सभी लोग मुरलीधर को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ पर उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देवेन्द्र पांडे पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी लेने के बाद उन्होंने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर बालकराम व एक अज्ञात के खिलाफ रामगाव थाने में हत्या का मामला दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।जब इस संबध में पुलिस अधीक्षक सालिकराम वर्मा से बात की गई तो उन्होने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही मै स्वयं घटना स्थल पर गया था। हत्या के पीछे जमीनी विवाद निकल कर सामने आ रहा है। रामगांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफतारी हो जाएगी।