जम्मू। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के नौगाम सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया। आतंकियों से मुठभेड़ अभी भी जारी है। क्षेत्र में कम से कम पांच आतंकी छिपे होने की खबर है। गौरतलब है इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास 10 आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की जिन्हें सेना ने मौके पर मार गिराया।कल रात भी आतंकवादियों ने कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा के हंदवाड़ा पुलिस स्टेशन पर गोलीबारी की थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की लेकिन रात के अंधेरे का लाभ उठाकर सभी आतंकवादी भागने में सफल रहे।