श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। दोनों के संबंध आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से थे। पुलिस के अनुसार, इलाके में आतंकवादियों की उपस्थिति को लेकर मिले विश्वसनीय इनपुट के बाद दक्षिण कश्मीर के जैनापोरा के सफानगरी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।
हथियार और गोला बारूद जब्त
पुलिस के मुताबिक, दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन संगठन के थे। ऑपरेशन के दौरान कोई अन्य क्षति नहीं हुई। मुठभेड़ के बाद वहां से हथियार और गोला बारूद को जब्त कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। तीन नवंबर को भी शोपियां में दो आतंकी मारे गए थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal