मुम्बई । महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे जल्द ही कैबिनेट में लौटेंगे। यह घोषणा आज भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष रावसाहब दानवे ने की। खडसे ने भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जलगांव में खडसे के गृहनगर मुक्तिनगर में एक रैली में दानवे ने कहा, ‘‘खडसे पूरे महाराष्ट्र के नेता हैं। खडसे भले ही सत्ता में नहीं हैं लेकिन सरकार में उनकी उपस्थिति झलकती है । जल्द ही वह राज्य कैबिनेट में लौटेंगे।” खडसे ने एक रैली में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उनकी कैबिनेट के सहयोगी गिरिश महाजन पर परोक्ष रुप से हमला किया था। दोनों ही नेता रैली में मौजूद नहीं थे।
क्रिकेट का उदाहरण देते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘‘एक अनुभवी क्रिकेटर की तरह मैंने (खडसे) नये व्यक्ति का मान रखने के लिए रास्ता छोड दिया।” साथ ही जल संसाधन मंत्री महाजन का नाम लिए बगैर खडसे ने कहा कि अपनी पार्टी के अंदर ‘‘अपने लोगों से लडकर” उन्हें दुख होता है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने भाजपा का चेहरा बदलने का प्रयास किया ताकि इसे महज व्यवसायियों की पार्टी न मानकर समाज के हर तबके की पार्टी के तौर पर पहचान दिलाई जा सके। चाहे मैं सत्ता में रहूं या नहीं रहूं, मुझे पार्टी कार्यकर्ताओं का प्यार मिलता रहा है। ”