सिद्धार्थनगर। यूपी चुनाव में अगर बीजेपी की जीत हुई तो राममंदिर बनेगा लेकिन अगर समाजवादी पार्टी जीती तो केवल कर्बला और कब्रिस्तान बनेंगे।उक्त बातें शनिवार को बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने शोहरतगढ़ में भाजपा समर्थित अपना दल के प्रत्याशी के एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही।
योगी ने कहा कि यूपी की 22 करोड़ की आबादी जलालत झेलती है। जिस धरती ने अटल जी जैसा प्रधानमंत्री और नानाजी देशमुख जैसा समाजसेवक दिया है वह धरती बदहाली झेल रही है। विकास देखना है तो मोदी सरकार के कार्य को देखिए, अखिलेश सरकार ने भेदभाव से काम किया है।
उन्हों ने कहा कि सपा ने समाज को जाति और मजहब के नाम पर बांटा और बीजेपी ने सबको साथ लेकर चलने का काम किया है। बीजेपी की सरकार आएगी तो पशु तस्करी रुकेगी, अवैध बूचड़खाने बंद किए जाएंगे। योगी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी हार का ठीकरा अपने साथ लेकर चलते हैं।