Sunday , January 5 2025
यहां खालचियान के पास अमृतसर-जालंधर जीटी रोड पर एक सड़क हादसे में दिल्ली अौर हरियाणा के सात लोगों की मौत हो गई। वे एक कार से दिल्‍ली जा रहे थे। उनकी तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। माना जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आ जाने से हादसा हुआ। मारे गए लोगों में दिल्‍ली के उत्‍तम नगर के विपिन गार्डन के एक ही परिवार के चार और झज्‍जर जिले के जगरतपुर के एक ही परिवार के तीन लाेग शामिल हैं। हादसे में मारे गए लोगों में नई दिल्ली के उत्तम नगर स्थित विपिन गार्डन में रहने वाले अरविंद शर्मा, उनकी पत्नी सविता शर्मा, अरविंद शर्मा की पुत्री मानी शर्मा और शिवांश शर्मा शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, वे विपिन गार्डन के मकान नंबर 2281 में रहते थे। हादसे में क्षतिग्रस्‍त स्‍कार्पियो कार। मारे गए तीन लोगों में झज्‍जर के जगरतपुर गांव के सुनील कुमार, सुनील कुमार की पत्नी पूनम और उनका एक बच्‍चा शामिल हैं। सुनील का एक बच्‍चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। पूनम के पास से मिला पहचान पत्र हरियाणा का है। अरविंद शर्मा और सुनील दोस्‍त थे। वे स्‍कार्पियो गाड़ी से अपने परिवारों के साथ मनाली और अमृतसर घूमने गए थे। वे वापस लौट रहे थे तो हादसा हो गया। एनआरअाइ युवक प्रेमिका संग था होटल के कमरे में, नशे की ओवरडोज से मौत यह भी पढ़ें जानकारी के अनुसार, साेमवार सुबह वह अपनी स्‍कार्पियो कार से दिल्‍ली वापस जा रहे थे। उनकी कार अमृतसर-जालंधर जीटी रोड पर खालचियान के पास पहुंची तो कार चला रहे व्‍यक्ति को नींद की झपकी आ गई। इससे कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्‍कर के बाद जाेरदार आवाज हुई अौर चीख-पुकार मच गई। टक्‍कर लगने के बाद अासपास के लोग दौड़े और पुलिस को भी सूचना दी। गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन सात लोगाें की माैके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रसत हो गई। सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत यह भी पढ़ें हादसे में क्षतिग्रस्‍त कार। हादसे की सूचना मिलने के बाद झज्‍जर में सुनील और विपिन गार्डन में अरविंद के परिवार में मातम छा गया। इस बारे में जानकारी मिलते ही दाेनों के परिजन दुर्घटना स्‍थल की अोर रवाना हो गए। गंभीर रूप से घायल बच्‍चे को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

जालंधर में सड़क हादसे में दिल्‍ली और हरियाणा के सात लोगों की मौत

यहां खालचियान के पास अमृतसर-जालंधर जीटी रोड पर एक सड़क हादसे में दिल्ली अौर हरियाणा के सात लोगों की मौत हो गई। वे एक कार से दिल्‍ली जा रहे थे। उनकी तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। माना जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आ जाने से हादसा हुआ। मारे गए लोगों में दिल्‍ली के उत्‍तम नगर के विपिन गार्डन के एक ही परिवार के चार और झज्‍जर जिले के जगरतपुर के एक ही परिवार के तीन लाेग शामिल हैं।यहां खालचियान के पास अमृतसर-जालंधर जीटी रोड पर एक सड़क हादसे में दिल्ली अौर हरियाणा के सात लोगों की मौत हो गई। वे एक कार से दिल्‍ली जा रहे थे। उनकी तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। माना जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आ जाने से हादसा हुआ। मारे गए लोगों में दिल्‍ली के उत्‍तम नगर के विपिन गार्डन के एक ही परिवार के चार और झज्‍जर जिले के जगरतपुर के एक ही परिवार के तीन लाेग शामिल हैं।  हादसे में मारे गए लोगों में नई दिल्ली के उत्तम नगर स्थित विपिन गार्डन में रहने वाले अरविंद शर्मा, उनकी पत्नी सविता शर्मा, अरविंद शर्मा की पुत्री मानी शर्मा और शिवांश शर्मा शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, वे विपिन गार्डन के मकान नंबर 2281 में रहते थे।    हादसे में क्षतिग्रस्‍त स्‍कार्पियो कार।  मारे गए तीन लोगों में झज्‍जर के जगरतपुर गांव के सुनील कुमार, सुनील कुमार की पत्नी पूनम और उनका एक बच्‍चा शामिल हैं। सुनील का एक बच्‍चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। पूनम के पास से मिला पहचान पत्र हरियाणा का है। अरविंद शर्मा और सुनील दोस्‍त थे। वे  स्‍कार्पियो गाड़ी से अपने परिवारों के साथ मनाली और अमृतसर घूमने गए थे। वे वापस लौट रहे थे तो हादसा हो गया।   एनआरअाइ युवक प्रेमिका संग था होटल के कमरे में, नशे की ओवरडोज से मौत यह भी पढ़ें जानकारी के अनुसार, साेमवार सुबह वह अपनी स्‍कार्पियो कार से दिल्‍ली वापस जा रहे थे। उनकी कार अमृतसर-जालंधर जीटी रोड पर खालचियान के पास पहुंची तो कार चला रहे व्‍यक्ति को नींद की झपकी आ गई। इससे कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्‍कर के बाद जाेरदार आवाज हुई अौर चीख-पुकार मच गई। टक्‍कर लगने के बाद अासपास के लोग दौड़े और पुलिस को भी सूचना दी। गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन सात लोगाें की माैके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रसत हो गई।     सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत यह भी पढ़ें हादसे में क्षतिग्रस्‍त कार।  हादसे की सूचना मिलने के बाद झज्‍जर में सुनील और विपिन गार्डन में अरविंद के परिवार में मातम छा गया। इस बारे में जानकारी मिलते ही दाेनों के परिजन दुर्घटना स्‍थल की अोर रवाना हो गए। गंभीर रूप से घायल बच्‍चे को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में मारे गए लोगों में नई दिल्ली के उत्तम नगर स्थित विपिन गार्डन में रहने वाले अरविंद शर्मा, उनकी पत्नी सविता शर्मा, अरविंद शर्मा की पुत्री मानी शर्मा और शिवांश शर्मा शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, वे विपिन गार्डन के मकान नंबर 2281 में रहते थे।

हादसे में क्षतिग्रस्‍त स्‍कार्पियो कार।

मारे गए तीन लोगों में झज्‍जर के जगरतपुर गांव के सुनील कुमार, सुनील कुमार की पत्नी पूनम और उनका एक बच्‍चा शामिल हैं। सुनील का एक बच्‍चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। पूनम के पास से मिला पहचान पत्र हरियाणा का है। अरविंद शर्मा और सुनील दोस्‍त थे। वे  स्‍कार्पियो गाड़ी से अपने परिवारों के साथ मनाली और अमृतसर घूमने गए थे। वे वापस लौट रहे थे तो हादसा हो गया।

जानकारी के अनुसार, साेमवार सुबह वह अपनी स्‍कार्पियो कार से दिल्‍ली वापस जा रहे थे। उनकी कार अमृतसर-जालंधर जीटी रोड पर खालचियान के पास पहुंची तो कार चला रहे व्‍यक्ति को नींद की झपकी आ गई। इससे कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्‍कर के बाद जाेरदार आवाज हुई अौर चीख-पुकार मच गई। टक्‍कर लगने के बाद अासपास के लोग दौड़े और पुलिस को भी सूचना दी। गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन सात लोगाें की माैके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रसत हो गई।

हादसे में क्षतिग्रस्‍त कार।

हादसे की सूचना मिलने के बाद झज्‍जर में सुनील और विपिन गार्डन में अरविंद के परिवार में मातम छा गया। इस बारे में जानकारी मिलते ही दाेनों के परिजन दुर्घटना स्‍थल की अोर रवाना हो गए। गंभीर रूप से घायल बच्‍चे को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com