Tuesday , January 7 2025

जिला स्तर पर भी खिलाडिय़ों की पहचान करना जरूरी : मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में खेल के विकास एवं ढांचागत सुविधाओं की जरूरत पर बल देते हुए आज गुजरात के कच्छ में पर्यटन खेल एवं युवा मामले विभागों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये यह आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें खेल को लोकप्रिय बनाने में दिलचस्पी रखती हैं इसलिए जिला स्तर पर खिलाडिय़ों की पहचान करना जरूरी है ताकि प्रतिभाओं का पता चल सके और फिर उनके लिए योजनाएं बनायी जा सके। 

उन्होंने कहा कि खेलों के विकास के लिए ढांचागत तैयारी जरूरी है ताकि खेल में उत्कृष्टता को हासिल किया जा सके। प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां तक पर्यटन का प्रश्न है भारत के पास इसकी आपर संभावनाएं हैं और हम पूरी दुनियां के पर्यटकों को आकर्षित कर सकें।

उन्होंने कहा कि कुछ चुनिन्दा स्थलों को हम विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर सकते हैं।श्री मोदी ने कहा कि देश के युवक स्वच्छ भारत मिशन तथा डिजिटल इंडिया के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।

उन्होंने सम्मेलन में मौजूद प्रतिनिधियों से कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के कार्यक्रमों को लागू करवाने के लिए राज्यों के बीच आपसी पहल का आह्वान किया है। इस अवसर पर संस्कृति मंत्री महेश शर्मा और खेल मंत्री विजय गोयल तथा गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी मौजूद थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com