Thursday , January 9 2025

जिसको बता रहे थे धोनी से बेहतर, वो खुद माही का ‘चेला’ निकला

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का दुनिया का बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज माना जाता है। मगर हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान द्वारा इंग्लैंड के जोस बटलर को धोनी से बेहतर कहने के बाद यह मुद्दा फिर चर्चा में आ गया। दरअसल इंग्लैंड ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हरा दिया। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने इंग्लैंड की इस जीत में अहम भूमिका निभाई। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक मैच के बाद जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन से बटलर की परफॉर्मेंस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘वह (बटलर) अच्छा है या कहें कि बहुत अच्छा है। मौजूदा समय में वह सफेद बॉल के क्रिकेट में दुनिया का बेस्ट विकेटकीपर बैट्समैन है। मुझे नहीं लगता कि कोई और खिलाड़ी बटलर को टक्कर दे पाएगा। एमएस धोनी भी काफी बढ़िया खिलाड़ी हैं मगर इस समय बटलर सबसे ऊपर हैं।’ आपको बता दें कि बटलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कुल 275 रन बनाए जिसमें नाबाद 91, 54 और 110 रन की पारियां शामिल हैं।
बल्लेबाजी करते धोनी पीछे विकेटकीपिंग में बटलर। फाइल फोटो
आंकड़ों में माही के आगे कहीं नहीं टिकते बटलर

बटलर को धोनी से बेहतर कहे जाने के बाद यह चर्चा का विषय बन गया। खासतौर से माही के प्रशंसकों को यह तुलना रास नहीं आई। सोशल मीडिया पर फैंस ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के इस बयान की काफी आलोचना की। वहीं कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि टिम पेन ने यह बयान भारत की आगामी इंग्लैंड सीरीज को देखते हुए दिया है। भारत 3 जुलाई से इंग्लैंड दौरा करेगा और वहां 3 टी-20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैच खेलेगा। ऐसे में पूरी दुनिया बटलर और धोनी के बीच टक्कर जरूर देखना चाहेगी। वैसे इंटरनेशनल करियर की बात करें तो बटलर माही के आगे कहीं नहीं टिकते। धोनी के नाम वनडे क्रिकेट में 318 मैचों में 9967 रन दर्ज हैं वहीं बटलर ने अभी सिर्फ 114 मैच खेलकर 3091 रन बनाए। अब अगर टी-20 की बात करें तो धोनी 90 मैचों में 4876 रन अपने नाम कर चुके तो बटलर अभी तक सिर्फ 20 मैच खेल पाए जिसमें उन्होंने 945 रन बनाए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com