नई दिल्ली। चीन में दो दिन के जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद सोमवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेश रवाना हो गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात की। इसके अलावा उन्होंने ब्रिक्स समूह के दूसरे नेताओं से भी मुलाक़ात की। इस बैठक में रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैक़ब ज़ूमा और ब्राज़ील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर भी शामिल थे।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर बताया कि अक्टूबर में गोवा में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन से पहले एक रूपरेखा तैयार की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिक्स के अध्यक्ष होने के नाते हम लोगों ने इस बार का एजेंडा एक ज़िम्मेदार, समावेशी और सामूहिक हल तलाशना रखा है जो कि जी-20 शिखर सम्मेलन की केंद्रीय प्राथमिकताओं को दर्शाता है।’’