कोच्चि। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने यहां गुरूवार को कहा कि पुलिस ने कानून की दलित छात्रा जीशा की हत्या के मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
पिनाराई ने 27 वर्षीया छात्रा के साथ दुष्कर्म एवं हत्या मामले की जांच के बारे में संवाददाताओं से कहा, निस्संदेह इससे पुलिस जांच को इससे मदद मिलेगी। हालांकि पुलिस जांच को लेकर चुप्पी साधे हुए है। वहीं सूत्रों की मानें तो इस मामले में केरल पुलिस ने एक असमी युवक एवं उसके चार दोस्तों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों ने कहा कि पुलिस ने मुख्य संदिग्ध के डीएनए नमूनों को जीशा के शव पर मिले खून व लार के नमूनों से वैरिफाई कराने के लिए भेजा है। जीशा का शव 28 अप्रैल को एर्नाकुलम जिले के पेरूम्बवूर में स्थित उसके घर पर उसकी मजदूर मां राजेश्वरी को मिला था। उसके शव पर चोट के निशान पाए गए थे, जिन्हें देखते हुए यह संदेह जताया गया है कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया था।