नई दिल्ली। स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने केजरीवाल सरकार पर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले 20 लाख लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया है।
योगेंद्र यादव ने शनिवार को यहां आम आदमी पार्टी के जेजे समूह के उमेश वर्मा के नेतृत्व में अनधिकृत कालोनियों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पीला पटका पहनाकर स्वराज इंडिया में शामिल किया।
योगेंद्र ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 2015 तक की सभी झुग्गियों को नहीं हटाने का वादा किया था। लेकिन सत्ता में आते ही वह अपने घोषणापत्र के इस वादे से मुकर गई। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने झुग्गियों के संबंध में निर्णय लेने में मोहल्ला सभा की राय को जरूरी बताया था।लेकिन सरकार इस बयान से भी पलट गई।
श्री यादव ने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डूसिब) के दस्तावेजों का हवाला देकर कहा कि सरकार ने साफ कहा है कि झुग्गियों को हटाने और नुकसान के सर्वे का काम पूरी तरह से प्रशासनिक है और अनुभवी अधिकारी इस काम को अंजाम देते हैं। ऐसे में समाज के प्रतिनिधियों (सीबीओ) को इसमें शामिल करने की कोई जरूरत नहीं है।
उमेश ने कहा कि दिल्ली में 11 स्थानों पर झुग्गियों पर बुल्डोजर चला लेकिन आप विधायक और सरकार की तरफ से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला। इसी से निराश होकर उन्होंने स्वराज इंडिया का दामन थामा है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि स्वराज इंडिया के नेतृत्व में झुग्गी-झोपड़ी वालों का भला होगा।
उमेश ने कहा कि चुनाव से पहले सपना बेचा जाता है। राजनीतिक दलों ने हम लोगों को हमेशा वोट माना है, सरकार बनने के बाद गरीबों को भूल जाते हैं।