मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर डायरैक्टर करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ टीजर आज रिलीज किया गया हैं। इस 1 मिनट 33 सेकेंड़ के टीजर में एक तरफा प्यार, गहरी दोस्ती और टूटे दिल की एक छोटी सी झलक नजर आ रही हैं।आपको बता दें कि टीजर में रणबीर कपूर फिल्म का टाइटल सॉन्ग गाते नजर आ रहे हैं आैर साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ उनके इंटिमेट सीन्स भी दिखाई दे रहे हैं। ऐश्वर्या और रणबीर की कैमिस्ट्री पहली बार लोगों को देखने को मिलेगी। फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और फवाद खान मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म दीवाली पर 28 अक्तूबर को आ रही है।