वाशिंगटन। इस्लामिक स्टेट ने सीरिया के अलेप्पो प्रांत में समूह के प्रवक्ता और विदेशी आतंकी अभियानों के रणनीतिकार अबु मोहम्मद अल-अदनानी के मारे जाने की घोषणा की है। वहीं अमेरिका ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उसने इस क्षेत्र में अदनानी को निशाना बनाकर हवाई हमला किया था।
पेंटागन ने कल कहा कि उसने अल बाब शहर के पास एक हमले में आईएसआईएस के नेता को निशाना बनाया था और वह अभी इस हमले के नतीजों का आकलन कर रहा है। आतंकी समूह ने अपनी संवाद समिति अमाक के माध्यम से कल अदनानी की मौत की घोषणा की।
अमाक ने कहा कि अदनानी ‘‘अलेप्पो के खिलाफ सैन्य गतिविधियों को विफल करने के अभियानों का सर्वेक्षण करते हुए शहीद हो गया।” आईएस ने अदनानी की मौत का बदला लेने का भी संकल्प लिया है। अदनानी इस आतंकी समूह के विदेशी अभियानों का प्रमुख रचनाकार और प्रमुख प्रवक्ता रह चुका है। पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने कहा, ‘‘आज गठबंधन बलों ने आईएसआईएल के एक सबसे वरिष्ठ नेता अबु मोहम्मद अल-अदनानी को निशाना बनाकर सीरिया में अल बाब के पास एक हमला किया। ”
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal