टेलीकॉम कंपनियों के बीच जारी प्राइस वार के बीच Vodafone-Idea ने एक और प्लान लांच किया है. 154 रुपये के इस प्लान की वैलिडिटी 6 महीने (184 दिनों) की होगी. हालांकि दूसरे प्लान की तरह इस प्लान में फ्री डेटा, SMS और फ्री टॉक टाइम का लाभ नहीं मिलेगा. कुछ दिन पहले कंपनी की तरफ प्रीपेड कस्टमर्स के लिए 24 रुपये का मिनिमम प्लान लांच किया गया था. यह प्लान उन कस्टमर्स के लिए है जो केवल अपने नंबर की वैलिडिटी को जारी रखना चाहते हैं.
154 रुपये के इस प्लान की बात करें तो इसकी वैलिडिटी 184 दिनों की है. इसमें यूजर्स को 600 मिनट कॉलिंग दी जा रही है जो रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक के बीच वैध है. यह कॉल केवल वोडाफोन से वोडाफोन पर ही किया जा सकता है. टॉकटाइम कुछ नहीं मिल रहा है.
अगर आपको किसी नंबर पर कॉल करना है तो लोकल और एसटीडी कॉल रेट 2.5 पैसे प्रति सेकेंड है. वोडाफोन के अलावा दूसरे नेटवर्क पर मैसेज करने पर लोकल मैसेज का चार्ज 1 रुपये और एसटीडी मैसेज का चार्ज 1.5 रुपये प्रति मैसेज है. डेटा डाउनलोड करने पर 10 केबी के लिए 4 पैसे चुकाने होंगे. इस हिसाब से 1 MB डेटा की कीमत 4 रुपये होगी.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal