नई दिल्ली। स्पेन की टैल्गो ट्रेन का दूसरा ट्रायल शनिवार को मथुरा स्टेशन से शुरू हो रहा है। 180 किलोमीटर की टॉप स्पीड से चलने वाली इस ट्रेल्गो ट्रेन को अगले एक महीने तक मथुरा से पलवल के बीच चलाया जाएगा। इससे पहले गत माह बरेली से मुरादाबाद के बीच इसका पहला ट्रायल हो चुका है।रेल मंत्रालय ने बरेली और मुरादाबाद के बीच गत माह हुए टैल्गो के ट्रायल के नतीजों से संतुष्ठ होने के बाद मथुरा और पलवल के बीच टैल्गो के डिब्बों को तेज रफ्तार पर टेस्टिंग करने की अनुमति दी है। स्पेन की टैल्गो ट्रेन का यह ट्रायल मथुरा और पलवल के बीच अगले एक महीने तक चलेगा। उसके बाद यह ट्रेन मुंबई और दिल्ली के बीच भी चलाई जाएगी। नौ कोच की इस ट्रेन के ट्रायल के दौरान रिसर्च डिजाइन एंड स्टेंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) के अधिकारी मौजूद होंगे और उनके साथ स्पेन से आए कुछ अन्य अधिकारी भी वहां होंगे।एक अधिकारी ने बताया ‘यह ट्रायल 26 जुलाई तक चलेगा। इसमें ट्रेन के विभिन्न पहलुओं पर गौर किया जाएगा।’ टेल्गो ट्रेन में दो क्लास कार, चार चेयर यान, एक कैफेटेरिया के अलावा भी कई चीजें हैं। इसे 4,500 हॉर्सपॉवर के डीजल इंजन से खींचा जाएगा। इसको अभी खाली ही चलाया जाएगा। वजन रखने के लिए रेत से भरी बोरियां इसमें डाली जाएंगी। फिलहाल सबसे तेज ट्रेन दिल्ली से मुंबई जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस है। वह 85 किलोमीटर की रफ्तार से चलती है। टेल्गो ट्रेन 125 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चला करेगी। इससे दिल्ली से मुंबई के बीच का सफर जो फिलहाल 17 घंटे का है वह 12 घंटे का हो जाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal