आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद बेशक कश्मीर में हिंसा भड़की हुई हो, बाकी देश भी इससे अछूता नजर नहीं आता है। कश्मीर के मुद्दे को लेकर हुई बहस में नई दिल्ली से रांची जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में झारखंड निवासी एक व्यक्ति ने कश्मीर के युवक की पिटाई कर दी।
आरोप है कि कश्मीरी युवक भारतीय सेना के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहा था। मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
वाकया गुरुवार का है। नई दिल्ली से रांची तक चलने वाली गरीब रथ में कश्मीर निवासी एमएस बेग दिल्ली से मुगलसराय के लिए सफर कर रहे थे। बेग ट्रेन के जी 14 कोच में सवार थे, उनके साथ गढ़वा निवासी एक व्यक्ति भी सफर कर रहा था।
बताया जा रहा है कि सफर के दौरान बेग ने कश्मीरी में आजादी आंदोलन का समर्थन करते हुए भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए आतंकी बुरहान वानी की मौत को भी गलत बताया।