मेरठ। सूबे केने कांवड़ यात्रा पर आतंकी साये की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि इस खतरे को देखते हुए विशेष सतर्कता के आदेश दिए गए है।मेरठ की पुलिस लाइन में प्रमुख सचिव और डीजीपी ने मेरठ और सहारनपुर के अधिकारियों के साथ ईद और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कानून व्यवस्था की समीक्षा की। प्रमुख सचिव ने कहा कि ढाका में आतंकी घटना ईद और कांवड़ यात्रा से पूर्व हुई है। जिसको लेकर प्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया है। सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए भी विशेष तौर पर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। खास तौर पर मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष नजर रखी जाएगी।कांवड़ यात्रा के दौरान हर बार डीजे पर लगने वाली रोक इस बार हटा ली गई है। हालांकि इसे लेकर इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं कि इससे शांति व्यवस्था को कोई खतरा न हो। साथ ही कांवड़ यात्रा पर विशेष तौर पर ड्रोन और सीसीटीवी का प्रयोग भी किया जाएगा।डीजीपी ने यात्रा के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने और संवदेनशील स्थानों पर अधिकारियों को दौरा करने के आदेश दिए है। इसके साथ ही प्रमुख सचिव ने प्रत्येक ग्राम में कांवड लेने जाने वालों की सूची तैयार कराने के भी निर्देश दिए हैं।