मुंबई। रुपया बुधवार के शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 17 पैसे की तेजी के साथ 66.67 पर पहुंच गया। ऐसा निर्यातकों तथा बैंकों की ओर अमेरिकी मुद्रा की सतत बिकवाली और इक्विटी बाजार में शुरुआती तेजी के मद्देनजर हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि डॉलर में अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले कमजोरी और विदेशी कोषों की ओर से निवेश बरकरार रहने से रुपए को समर्थन मिला। रुपया मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 66.84 पर बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 58.12 अंक या 0.20 प्रतिशत चढक़र 28,143.28 पर चल रहा था।