लखनऊ। स्वतंत्रता के 70 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा के प्रदेश की कमान पंकज सिंह संभालेंगे। कौशलेंद्र को सह-संयोजक बनाकर पार्टी ने इनकी प्रतिभा को सम्मान दिया है।भाजपा ने पंकज को क्षमता के आधार पर प्रदेश महामंत्री पद देकर सम्मान दिया है। अब एक बार फिर इन्हें दायित्व देकर विश्वास जताया है। इनके अलावा संगठन में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके कौशलेंद्र को इनका सहयोगी बनाकर तिरंगा यात्रा को गांव गांव पहुंचाने की मुहिम को साकार करने की कोशिश की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal