जैसलमेर। जैसलमेर जिले में बीते चौबीस घंटे के दौरान तीन अलग अलग सडक दुर्घटनाओं में एक महिला की मौत हो गई और तेरह अन्य घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार रामदेवरा से 12 किलोमीटर की दूरी पर एक कार असंतुलित होकर एक जीप से टकरा गई जिससे एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये. मृतका भारतीय वायुसेना में पदस्थ एक अधिकारी की पत्नी थी। घायलों को फलोदी राजकीय चिकित्सालय में दिखाने के बाद जोधपुर रैफर किया गया।
इसके अलावा पुलिस ने बताया कि एक अन्य सडक हादसे में सेना का एक वाहन पलट जाने से नौ जवान घायल हो गये जबकि एक जीप के पलट जाने से एक बच्चा घायल हो गया. पुलिस दुर्घटनाओं के कारणों की जांच कर रही है।