Sunday , January 26 2025

तीसरे टेस्ट का पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 307 रन

नई दिल्ली : इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंगम में तीसरे टेस्ट में के पहले दिन भारत ने मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ छह विकेट पर 307 रन बनाए. भारत की तरफ  से पहले विकेट के लिए केएल राहुल और शिखर धवन ने 60 रन की अच्छी शरुआत दी थी. लेकिन जल्द ही धवन 35 रन बनाकर आउट हो गए. इनके पीछे पीछे केएल राहुल भी 23 रन बना के चलते बने.

भारतीय टीम लंच तक 82 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट खो चुका था. जिसके बाद टीम संकट में दिख रही थी. इसके बाद कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के बीच 159 रन की साझेदारी हुई, दोनों ने मिलकर टीम को संभाला. कोहली (97) अपने टेस्ट करियर में दूसरी बार नर्वस नाइंटीज का शिकार होकर आउट हुए. रहाणे ने टीम के लिए 81 रन का योगदान दिया.

इसके बाद में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के साथ मिलकर हार्दिक पांड्या ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी जल्द ही एंडरसन का शिकार हो गए. पांड्या 58 गेंदों पर 18 रन बनाकर चलते बने. मैच खत्म होने तक  ऋषभ पंत ने 32 गेंदों पर 22 रन बना लिए थे.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com