तूतीकोरिन हिंसा को लेकर राज्य सरकार और राज्य पुलिस की आलोचना करने के लिए टेलीविजन अभिनेत्री निलानी को गिरफ्तार कर लिया गया है. निलानी ने अपने फेसबुक पेज पर एक लाइव वीडियो में तूतीकोरिन हिंसा को लेकर तमिलनाडु सरकार और पुलिस की आलोचना की है.
इस फेसबुक लाइव वीडियो में निलानी पुलिस की वर्दी में नजर आ रही हैं. बता दें कि उन्होंने एक टेलीविजन कार्यक्रम के शूट के दौरान ही यह वीडियो बनाया. इस टेलीविजन कार्यक्रम में वह एक महिला पुलिस का किरदार निभा रही हैं.
बताया जा रहा है कि तूतीकोरिन में प्रदर्शन कर रही भीड़ पर पुलिस द्वारा गोली चलाए जाने के कुछ ही देर बाद निलानी ने यह वीडियो शूट किया था. सात मिनट 15 सेकेंड के इस वीडियो में वह कह रही हैं, ‘तूतीकोरिन में पुलिस द्वारा आम प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाए जाने की घटना के बाद वह पुलिस की वर्दी पहनने में शर्म और चिढ़ महसूस कर रही हैं’.
उन्हें वीडियो में कहा, ‘सरकार तमिलनाडु की जनता को आतंकवादी की तरह पेश करने की कोशिश कर रही है. लोगों को हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, क्योंकि ऐसा कर वे अपनी ही कब्र खोद रहे होंगे.’
अभिनेत्री इस वीडियो में लोगों से टैक्स न चुकाकर और सरकारी नौकरियां ज्वाइन करने से इनकार कर सरकार के खिलाफ विद्रोह करने को भी उकसा रही हैं. वह आगे कहती हैं कि अगर उन्हें इस टेलीविजन कार्यक्रम की शूटिंग नहीं करनी होती तो वह भी वहां लोगों के साथ तूतीकोरिन में विरोध प्रदर्शन का हिस्सा होतीं.
अभिनेत्री के एक नजदीकी सूत्र ने बताया कि निलानी को परेशानी इसलिए झेलनी पड़ रही है, क्योंकि उन्हें पुलिस की वर्दी पहनकर यह कहा कि उन्हें उसे पहनने में शर्म महसूस होता है. निलानी के खिलाफ पुलिस आगे क्या कार्रवाई कर रही है, अभी इस संबंध में और जानकारी नहीं है
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal