आइपीएल में मंगलवार को खेले गए पहले क्वालिफायर मुकाबले में महेंद्र सिंह धौनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को दो विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही धौनी की चेन्नई एक बार फिर से आइपीएल के फाइनल में पहुंच गई है। दो बार की आइपीएल विजेता चेन्नई की टीम तीसरी बार भी आइपीएल का खिताब जीत सकती है। धौनी के धुरंधरों को इस खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और इसके पीछे उनका प्रदर्शन तो है ही, इसके साथ ही साथ उनके कप्तान और उनके लकी नंबर का भी कनेक्शन हैं।
धौनी जीतेंगे IPL 2018?
महेंद्र सिंह धौनी की टीम आइपीएल के फाइनल में पहुंची चुकी है और एक कनेक्शन है जो इस ओर इशारा कर रहा है कि इस बार ये ट्रॉफी चेन्नई की टीम ही जीतेगी। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स दो बार इस खिताब पर कब्ज़ा जमा चुकी है। चेन्नई ने 2010 और 2011 लगातार दो सीजन में इस खिताब को अपने नाम किया था। चेन्नई की टीम चार बार इस टूर्नामेंट की रनर अप भी रही है। 2008, 2012, 2013 और 2015 में धौनी के धुरंधर आइपीएल के फाइनल में तो पहुंचे, लेकिन वो इस खिताब को अपने नाम नहीं कर सके। ये सातवां मौका है जब चेन्नई की टीम आइपीएल का फाइनल खेलेगी और इस टीम के कप्तान धौनी का लकी नंबर भी सात ही है। सात के इस लकी नंबर की वजह से ही उन्हें सात का सिकंदर कहा जाता है।