Friday , January 3 2025
तो क्‍या इसलिए 'धनकुबेर' हैं ये लोग जानिए भारत के टॉप 12 अमीरों की राशि क्या है? 

तो क्‍या इसलिए ‘धनकुबेर’ हैं ये लोग जानिए भारत के टॉप 12 अमीरों की राशि क्या है? 

भारत के अमीरों में शामिल मुकेश अंबानी, अजीम प्रेमजी, लक्ष्‍मी निवास मित्‍तल जैसे लोग आखिर धनकुबेर क्‍यों हैं? क्‍या यह सिर्फ अपनी मेहनत के बूते इस मुकाम पर पहुंचे हैं या फिर इसके पीछे किस्‍मत का बुलंद होना भी कारण है? बर्कले हारून की लिस्‍ट इसी ओर इशारा करती है. उसके मुताबिक कैंसर (कर्क), वर्गो (कन्‍या), एरीज (मेष), स्‍कॉर्पियो (वृश्चिक) और कैपरीकॉर्न (मकर) राशि के लोग देश की सबसे अमीर हस्तियों में से एक हैं. बर्कले हारून की सूची में बताया गया है कि 831 अमीर भारतीयों में से करीब 50% इन्‍हीं राशियों से आते हैं.तो क्‍या इसलिए 'धनकुबेर' हैं ये लोग जानिए भारत के टॉप 12 अमीरों की राशि क्या है? 

धनकुबेरों में सबसे ज्‍यादा कर्क राशि के
धनकुबेरों की सूची में सबसे ज्‍यादा लोग कर्क राशि के हैं. कर्क राशि के ऐसे लोगों की तादाद 10.5% है. उनकी वेल्‍थ 21,200 करोड़ रुपए है. सूची में इस राशि का प्रतिनिधित्‍व गौतम अडानी कर रहे हैं. इसके बाद कन्‍या राशि के लोगों की संख्‍या 9.7%, मेष के 9.3 फीसदी, वृश्चिक के 9.2 फीसदी और मकर राशि के लोगों की संख्‍या 9 फीसदी है. कन्‍या राशि में अमीरों का प्रतिनिधित्‍व शपूरजी पलोनजी मिस्‍त्री कर रहे हैं जबकि रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी मेष राशि का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं.

 रैंक  राशि  संख्‍या  धनकुबेर  वेल्‍थ  (करोड़ रुपए में)
 1 कैंसर  10.5%  गौतम अडानी  71200
 2  वर्गो  9.7%  शपूर पलोनजी मिस्‍त्री  69,400
 3  ए‍रीज  9.3%  मुकेश अंबानी  3,71,000
 4  स्‍कॉर्पियो  9.2%  यूसुफ अली एमए  35400
 5  कैपरीकॉर्न  9%  स्मिता वी कृष्‍ण  44600
 6  लियो  8.5%  अजीम प्रेमजी  96100
 7  लिब्रा  8.4%  दिलीप संघवी  89700
 8  पिसीज  8.1%  उदय कोटक  78600
 9  जेमिनी  7.3%  एलएन मित्‍तल  114500
 10  टाउरस  6.9%  साइरस एस पूनावाला  73000
 11  एक्‍वेरियस  6.6%  नुसली वाडिया  56100
12 सैगिटेरियस 6.4% एसपी हिन्‍दुजा 97300

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक विप्रो के अजीम प्रेमजी की राशि लियो (सिंह) है. वहीं सन फार्मा के दिल्‍ली संघवी, कोटक बैंक के उदय कोटक और आर्सेलर मित्‍तल के सीईओ एलएन मित्‍तल की क्रमश: राशि लिब्रा, पिसीज और जेमिनी है. सेरम इंस्‍टीट्यूट के साइरस एस पूनावाला, ब्रिटानिया इंडस्‍ट्रीज के नुसली वाडिया और हिन्‍दुजा समूह के एसपी हिन्‍दुजा की राशि क्रमश: टाउरस, एक्‍वेरियस और सैगिटेरियस है

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com