ऑकलैंड । दक्षिण अफ्रीका ने अन्तिम एक दिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 3-2 से जीत ली। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कागिसो रबादा ने 25 रन देकर तीन विकेट लिया।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। अफ्रीकी गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए न्यूजीलैंड को 41.1 ओवर में केवल 149 रन पर ही समेट दिया।
अफ्रीका की ओर से कागिसो रबादा ने 25 रन पर तीन विकेट, इमरान ताहिर ने 14 रन पर दो और फेहुलकवायो ने 35 रन दो विकेट लिए। कीवी टीम की ओर से कोलिन डि ग्रैंडहोम ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। सेंटनर, निशाम और ब्राउने प्रत्येक ने 24-24 रन का योगदान दिया।
इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने फॉफ डु प्लेसिस (नाबाद 51), डेविड मिलर (नाबाद 45) और एबी डिविलियर्स (23) की शानदार पारियों से 32.2 ओवर में चार विकेट पर 150 रन बनाकर जीत हासिल की।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal