मऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्य मंत्री मायावती के बारे में विवादस्पद बयान देने वाले पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की जमानत 50-50 हजार के निजी मुचलके पर शनिवार को हो गयी।
गौरतलब हो की दयाशंकर सिंह को पुलिस टीम ने बिहार के बक्सर से गिरफ्तार करके मऊ कोर्ट में पेश किया था। जहाँ से उनकी जमानत खारिज हो जाने पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। आज शनिवार को दयाशंकर की जमानत के बावत सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश कोर्ट संख्या चार में डा. अजय कुमार की अदालत में हुयी। बचाव पक्ष की ओर से प्रदीप सिंह, फतेहबहादुर सिंह, श्रीकृष्ण सिंह, लालजी पाण्डेय व अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा बहस की गयी। अभियोजन की ओर से वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी रामध्यान पाण्डेय के साथ विरेंद्र बहादुर पाल व गनीअहमद ने अपना पक्ष रखा। दयाशंकर सिंह की जमानत 50-50 हजार के निजी मुचलके पर मंजूर की गई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal