Sunday , November 24 2024

दर्शकों के दिल लूट रही है ‘उत्कर्ष फोटो प्रदर्शनी’

400x400_IMAGE56826187रायपुर । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनसंपर्क संचालनालय द्वारा राजधानी रायपुर के टाउनहॉल में 15 अगस्त से आयोजित उत्कर्ष फोटो प्रदर्शनी यहां आने वाले दर्शकों का मन मोह रही है। रायपुर और आस-पास क्षेत्र से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शनी का अवलोकन कर केन्द्र व छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और प्रदेश में हुए विकास कार्यो से रू-ब-रू हो रहे है। यह प्रदर्शनी सवेरे 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक आगामी 21 अगस्त तक चलेगी।

प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद भनपुरी के डॉ. डी.पी. साहू ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय है। सुन्दर नगर के राहुल अग्रवाल ने कहा कि प्रदर्शनी से बहुत सी जानकारी प्राप्त हुई है जिसके लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया है। मोतीलाल ने कहा कि प्रदर्शनी बहुत अच्छी लगी। यहां सरकार की विभिन्न योजनाओं पर आधारित जो ब्रोशर मिले है उससे नई-नई जानकारियां हासिल हुई है। न्यू पुरैना के मनू कौशिक ने कहा कि यहां छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विकास का अनुपम संगम देखकर वो बहुत रोमांचित हुए।

गौरतलब है कि जनसंपर्क संचालनालय द्वारा 16 खण्डों में छत्तीसगढ़ की पारम्परिक लोककला, संस्कृति सहित प्रदेश में कृषि व खेलों के विकास, कौशल उन्नयन कार्यक्रम, स्वच्छ भारत-स्वच्छ छत्तीसगढ़ अभियान, शिक्षा गुणवत्ता अभियान, लोक सुराज अभियान, यातायात सुरक्षा तथा पर्यावरण जागरूकता आदि कार्यक्रमों को बड़े ही आकर्षक ढंग से छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। इसी तरह नया रायपुर का विकास, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नया रायपुर व डोंगरगढ़ प्रवास सहित महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगो और समाज के पिछड़े वर्गो के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं को छायाचित्रों में दर्शाया गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com