लखनऊ। हसनगंज पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी पति व ज्येष्ठ को गिरफ्तार कर लिया है। पकडे़ गए आरोपियों के खिलाफ मृतका के पिता ने दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस के मुताबिक मड़ियाव के भरतनगर निवासी रामशंकर शुक्ला की बेटी संध्या मिश्रा का विवाह हसनगंज के त्रिवेणी नगर पतौरागंज निवासी वैभव मिश्रा के साथ हुआ। पिता का कहना है कि उसकी बेटी का आए दिन ससुरालीजन परेशान कर रहे थे। विगत साल 12 फरवरी 2015 को पति वैभव मिश्रा व ज्येष्ठ़ विवेक मिश्रा ने उसकी बेटी संध्या की हत्या कर दी और उसे आत्महत्या का रूप दे दिया था। पुलिस ने उस मामले की विवेचचा कर रही थी। गुरूवार को पुलस ने पति वैभव मिश्रा व ज्येष्ठ विवेक मिश्रा को दबोच लिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal