भोपाल। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने अपनी संपूर्ण संपत्ति पुत्र जयवर्धन के नाम कर दी है। दिग्विजय कहा कि मेरी पत्नी अमृता राय ने मेरी पारिवारिक और अर्जित संपत्ति में अपना संपूर्ण अधिकार मेरे बेटे जयवर्धन के हक में छोड़ दिया है। उन्हेंने कहा कि मैने जो कहा वो किया है । गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव ने 2015 में टीवी एंकर अमृता राय से दूसरी शादी की थी । उस दौरान सोशल मीडिया और लोगों में कई तरह की चर्चाएं थी कि अमृता ने संपत्ति के लालच में दिग्विजय से शादी की है। इसके बाद अमृता ने फेसबुक में लिखा था कि श्श्मैंने दिग्विजय सिंह से प्यार की वजह से शादी की है, न कि संपत्ति की वजह से, इस लिए मैने उन्हें कहा कि वो अपनी सारी संपत्ति अपने बेटे-बेटियों के नाम कर दें मैं एक सम्मानजनक प्रोफेशनल करियर और नए सफर में सिर्फ उनका साथ चाहती हूं ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal