Sunday , January 5 2025

दीपावली पर बस अड्डों- रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़

amit-crowedलखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) और रेलवे ने अतिरिक्त बसें और ट्रेनें चलायी फिर बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ है। बसों और ट्रेनों में यात्रियों को जगह न मिलने से चारों तरफ भीड़ का आलम है। वहीं समय से साधन न मिलने से यात्री परेशान हैं।
दीपावली के त्योहार को देखते हुए रोडवेज और रेलवे ने अतिरिक्त बसें और ट्रेनें जरूर चलाई है,लेकिन यात्रियों के लिए राजधानी से अन्य जिलों को आने-जाने के लिए बसें और ट्रेनें बहुत कम पड़ रही है, जिससे यात्री काफी परेशान हैं। राजधानी के बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ है।
राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर शुक्रवार से ही भीड़ उमड़ रही है। यहां हालत यह है कि कई जिलों में जाने -वाले यात्रियों के लिए बसें और ट्रेनें कम पड़ गई है। लोगों ने यहां काफी हंगामा किया। वहीं लंबी दूरी की बसों और ट्रेनों के लिए यात्रियों को भटकना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन भीड़ इतनी है कि यात्री ट्रेनों में ही नहीं चढ़ पा रहे हैं।
कैसरबाग, पॉलीटेक्निक चौराहे पर भी यात्रियों की भीड़ है। यहां हालत यह है कि यात्री बस के पहुंचने पर उसकी खिड़की से अंदर घुसने की कोशिश करते हैं। वहीं सीट पाने के लिए धक्का मुक्की खूब हो रही है।
लखनऊ से वाराणसी, दिल्ली, गोरखपुर,आजमगढ़,बस्ती समेत अन्य जिलों के सैकड़ों यात्री बस के इंतजार में बस अड्डे पर घंटों इंतजार कर रहे हैं, तब जाकर उनको बसें मिल रही है।
पॉलीटेक्निक चौराहे पर यात्री सुखदेव और सोम दत्त तिवारी ने रविवार को बताया कि बस चालक और परिचालक यहां बसों का गेट बंद कर लेते हैं और बसों को यहां पर नहीं रोकते हैं, जिससे बहुत परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि कुछ बस वाले बस रोकते हैं लेकिन उतनी देर में बस पर चढ़ा नहीं जा सकता है।
यात्री मंसा राम,पुनीत और मालिनी सिंह ने बताया कि हमें आजमगढ़ जाना है, लेकिन भीड़ के कारण हम लोग ट्रेन में नहीं चढ़ पाये हैं। इसलिए अब बस अड्डे आये हैं यहां भी बसें नहीं मिल रही हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com