शिमला। सिरमौर जिले के नाहल जेल में दुराचार मामले में सजा काट रहे मोती लाल (66) की आईजीएमसी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मण्डी के जंजैहली का रहने वाला मोती लाल 29 अक्टूबर से अस्पताल में भर्ती था।
पुलिस के अनुसार कैदी दिल का मरीज था। उसे आईपीसी की धारा 376 व पोस्को एक्ट के तहत सात साल की जेल हुई थी। आईजीएमसी में मेडिकल बोर्ड की टीम ने कैदी का पोस्टमार्टम किया।