नई दिल्ली। भारत ने ओडिशा के तट से स्वदेशी मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्च सिस्टम पिनाका मार्क-2 का सफल परीक्षण किया। पिनाका को डीआरडीओ के आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट ने विकसित किया है।
पिनाका 60 किलोमीटर की दूरी और साढ़े तीन वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में एक साथ दुश्मन के कई ठिकानों को नष्ट कर सकती है। यह मिसाइल सिस्टम 44 सेकंड में 12 रॉकेट दागने की क्षमता रखती है।
पिनाका मार्क-1 रॉकेट को नैविगेशन, गाइडेंस और कंट्रोल किट से जोड़कर गाइडेड पिनाका में बदल दिया गया है और इसे मार्क-2 कहा गया है। इससे पिनाका की रेंज और सटीकता बढ़ी है।