मुंबई । इग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से पहले दूसरे वॉर्म-अप मैच में इंडिया-ए टीम ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया। मेहमान टीम के 282 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने यह स्कोर केवल 39.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
कप्तान अंजिक्य रहाणे रहाणे ने सर्वाधिक ने सर्वाधिक 91 रन बनाए। धोनी की कप्तानी में खेले गए पहले वॉर्म-अप मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 282 रन बनाए। मेहमान टीम की ओर से ए.डी. हेल्स और जे.एम. बेयरस्टो ने अर्धशतक लगाए। हेल्स ने 51 और बेयरस्टो ने 64 रन बनाए। भारत की ओर से परवेज रसूल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में महज 38 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। पी.जे. सांगवान ने 2, ए.बी. डिंडा ने 2 और एस. कौल ने 1 विकेट लिया।
जवाब में भारतीय टीम ने तेज गति से रन जुटाए और टारगेट काफी छोटा साबित कर दिया। पहले विकेट के लिए रहाणे और एस.पी. जैक्सन ने केवल 18.5 ओवर में 119 रन जोड़ लिए। रहाणे ने 83 गेंदों पर 91 रन बनाए। उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया। जैक्सन 59 रन बनाकर आउट हुए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal