बीकानेर। भूगर्भ वैज्ञानिकों ने देश में गिरते भूगर्भ जलस्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर खास ध्यान देने को कहा है। सोमवार को यहां राजकीय डूंगर महाविद्यालय में जीओ वेन्चर्स सोसायटी एवं भूगर्भ विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भूगर्भ विज्ञान पर चार दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में विशेषज्ञों ने ये विचार व्यक्त किए।
प्रो. एन के राव ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में भूगर्भ विषय के क्षेत्र में होने वाले विश्वस्तरीय शोध कार्य के बारे में विस्तृत परिचर्चा की। उन्होंने देश के विभिन्न जलस्रोतों में घटते जल स्तर पर चिन्ता व्यक्त की।
प्राचार्या डॉ. बेला भनोत ने भूगर्भ विज्ञान की वर्तमान समय में उपादेयता पर प्रकाश डाला। चार दिन चलने वाले इस सेमीनार में प्रथम दो दिन विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा पत्रवाचन होगा। तृतीय दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता होगी तथा चौथे दिन भूगर्भ रसायन पर एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।