अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग और पूर्व महिला क्रिकेटर क्लेयर टेलर को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल कर लिया। इन तीनों को रविवार को एक समारोह में क्रिकेटरों के इस खास समूह में शामिल किया गया।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, इस खेल के महान खिलाड़ियों को सम्मानित करने का यह आईसीसी का तरीका है। क्रिकेट में योगदान के लिए दुनिया के चुनिंदा श्रेष्ठ खिलाड़ियों को ही इस समूह में जगह दी जाती है और मैं द्रविड़, पोंटिंग और टेलर को हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने की बधाई देता हूं।
राहुल द्रविड़ दुनिया के उन 7 क्रिकेटरों में शामिल है जिनके नाम टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में 10000 रन दर्ज हैं। वे सबसे पहले 2004 में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने थे। द्रविड़ ने कहा, आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाना बहुत सम्मान की बात है। दुनिया के श्रेष्ठ क्रिकेटरों के साथ इस समूह में जगह बनाना हर क्रिकेटर का सपना होता है।
पोंटिंग 2012 में टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में रिटायर हुए। उनके नाम वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा रन है। उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने दो बार विश्व कप हासिल किया। पोंटिंग ने कहा, मैं इस समूह में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
क्लेयर टेलर हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली इंग्लैंड की तीसरी और दुनिया की सातवीं महिला क्रिकेटर हैं। क्लेयर ने अपने देश को 2009 में विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal