जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार की सुबह नक्सलियों द्वारा बिछाए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में 1 जवान शहीद हो गया तथा 4 घायल हो गए। घायल जवानों का इलाज नारायणपुर जिला अस्पताल में किया जा रहा है। नारायणपुर एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि बुधवार को अत्यंत नक्सली प्रभावित क्षेत्र अबूझमाड़ के आकाबेड़ा में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में शामिल होने नारायणपुर कलेक्टर टामन सिंह सोनवानी सहित कई अधिकारी-कर्मचारी जाने वाले थे। शिविर को देखते हुए जिला रिजर्व पुलिस गार्ड की एक टीम को रोड ओपनिंग कार्य में लगाया गया था। जिला मुख्यालय से 10 किलो मीटर दूर कुकड़ाझोर गांव के पास नक्सलियों ने एक बारूदी सुरंग लगा कर रखा था। जैसे ही रोड ओपनिंग पार्टी बुधवार सुबह पैदल वहां पहुंची, घात लगाए नक्सलियों ने विस्फोट कर दिया।
विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि सहायक आरक्षक पूरन पोटाई घटनास्थल पर ही शहीद हो गए। ब्लास्ट की चपेट में आने से सहायक आरक्षक रविन्द्र दुग्गा, सारनाथ गोस्वामी, वीर सिंग कुमेटी तथा फूलचंद करंगा घायल हो गए। घायल जवानों का उपचार नारायणपुर जिला अस्तपाल में किया जा रहा है। मीणा ने बताया कि स्थिति को देखते हुए तत्काल घटना स्थल की ओर अतिरिक्त बल रवाना किया गया है। नक्सली जन समस्या निवारण शिविर का प्रांरभ से विरोध कर रहे थे और नक्सलियों ने ग्रामीणों को शिविर में नहीं जाने की चेतावनी भी दी थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal