मध्य प्रदेश सरकार ने अपने नागरिकों को खुश रखने के लिए खास प्लान तैयार किया है। सरकार की योजना को साकार करने की कवायद में जुटे राज्य आनंद संस्थान ने ऑनलाइन पाठ्यक्रम चलाने का फैसला लिया है। 
आपको बता दें कि मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे छात्रों को खुश रहने के टिप्स देने और अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनने की ट्रेनिंग देने के लिए इस पाठ्यक्रम को डिजाइन कराया गया था।
हालांकि अभी यह पाठ्यक्रम अंग्रेजी भाषा में है, लेकिन बिजनेस स्कूल में इसके अच्छे परिणाम को देखते हुए राज्य आनंद संस्थान ने इसे अपने यहां भी शुरू करने के लिए हिंदी में तैयार करा रहा है। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस ने इसे नि:शुल्क देने पर सहमति जताई है।
बता दें कि इस पाठ्यक्रम के तहत 15 से 20 मिनट की वीडियो फिल्म के माध्यम से अपने अंदर की खुशी ढूंढने और मन को शांत रखने के टिप्स दिए जाते हैं। इसकी 6 सप्ताह की ऑनलाइन ट्रेनिंग लेने के बाद इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal