हरिद्वार/देहरादून। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प दहल कमल उर्फ प्रचंड अपने एक दिवसीय प्रवास पर हरिद्वार पहुंचें। श्री प्रचंड रविवार सुबह नौ बजे विशेष हेलीकाॅप्टर से बहादराबाद स्थित पतंजलि योगपीठ के ग्राम पदार्था के फूड एंड हर्बल पार्क के निजी हेलीपैड पर उतरे। उनकी अगवानी योगपीठ के प्रमुख आचार्य बालकृष्ण ने किया।
नेपाली पीएम ने पहले पदार्था ग्राम के फूड एंड हर्बल पार्क स्थित फैक्ट्री का दौरा किया। पतंजलि योगपीठ के सूत्रों ने बताया कि हर्बल पार्क के भ्रमण के बाद नेपाली पीएम का रूड़की स्थित कोर काॅलेज के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने का कार्यक्रम था। वहां से लौटकर वे पतंजलि योगपीठ के फेज टू स्थित आचार्यकुलम का भ्रमण करने वाले थे। पीएम का वहां अध्ययनरत छात्रों से संवाद का भी कार्यक्रम तय था। बाद में उनके दिल्ली लौट जाने का कार्यक्रम निश्चित है। गढ़वाल संभाग के पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने बताया कि नेपाल के प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट है और पतंजलि के आसपास विशेष सुरक्षा प्रबंध किये गए है।