चंडीगढ़। फिरोजपुर में बीएसएफ ने सीमा पार से तस्करी की कोशिश को असफल करते हुए 75 करोड़ रुपए कीमत की हेरोइन बरामद की है।आईजी अनिल पालीवाल ने बताया कि बल की 191वीं वाहिनी के जवानों ने फिरोजपुर सेक्टर की मियांवाली उत्ताड़ चेक पोस्ट पर यह रिकवरी की है। उन्होंने बताया कि जवान चैकपोस्ट पर गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें इंटरनेशनल बार्डर पर कुछ संदिग्ध कंटीली तार की ओर बढ़ते दिखे। जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाल उन्हें ललकारा तो उन्होंने जवानों पर फायरिंग करते हुए कंटीली तार में प्लास्टिक की पाइप फंसा कर हेरोइन के पैकेट फेंकने शुरू कर दिए।
जवानों ने जब जवाबी फायरिंग की गई तो तस्कर फसल और अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए। आईजी ने बताया कि सुबह होते ही सर्च ऑप्रेशन चलाया गया तो प्लॉस्टिक पाइप और 15 पैकेट हेरोइन बरामद हुए। डीआईजी फिरोजपुर सेक्टर आरके थापा ने बताया कि बरामद हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल मार्किट में 75 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal