पंजाबभर के टेट पास बेरोजगार शुक्रवार को शिक्षा मंत्री ओपी सोनी की कोठी को घेरने अमृतसर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने उन्हें बेरिकेट्स लगाकर मंत्री की कोठी से कुछ दूरी पर रोकने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी आगे बढ़ते रहे। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
बेरोजगारों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुबह से ही शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी के आवास के निकट बैरिकेट्स लगा दिए थे। बेरोजगारों को रोकने के लिए सैकड़ों पुलिसकर्मी मंत्री के आवास के बाहर तैनात किए गए थे। टेट पास बेरोजगारों ने हाल गेट से मंत्री सोनी के आवास तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने मंत्री व पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बेरोजगार टेट पास जैसे ही मंत्री का आवास घेरने जाने लगे पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया, लेकिन प्रदर्शनकारी मंत्री की कोठी घेरने जाने के लिए अड़े रहे। इस दौरान पुलिस व प्रदर्शनकारियों में धक्का मुक्की भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बात नहीं सुनी तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
लाठीचार्ज में कई बेरोजगार घायल हो गए। लाठीचार्ज में जलालाबाद निवासी जितेंद्र की टांग टूट गई, जबकि संगरूर निवासी बलविंदर सिंह के माथे व टांग में चोट लगी है। टेट पास बेरोजगार सरकार से नौकरी देने की मांग कर रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal